
धमतरी, राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सहित जिले में भी रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है,21 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का ने कहा पोषण मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी व पोषण आहार की जानकारी दी जाएगी,बाल मेला, मेगा हेल्थ कैम्प, तीजा पूरा तिहार का आयोजन किया जाएगा,जिला स्तर पर मेधावी बिटिया सम्मान और विभाग के 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

