
धमतरी। नगर पालिक निगम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं आवारा पशुओं पर नियंत्रण हेतु विशेष कार्रवाई की गई,निगम की पशु पकड़ो टीम ने ब्राह्मण पारा, कोष्टा पारा वार्ड क्षेत्र की सड़को से 15 आवारा मवेशी एवं 2 बछड़े को पकड़ कर सुरक्षित रूप से अर्जुनी गौठान में छोड़ा,न केवल आवागमन में सुगमता आई बल्कि नागरिकों को दुर्घटना एवं असुविधा से भी राहत मिलेगी,निगम प्रशासन का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण अक्सर सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं,ऐसे में निगम द्वारा पशुओं को पकड़कर गौठानों में सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है,इस पहल से गौ-वंश को भी सुरक्षित आश्रय मिल रहा है और शहरवासियों को राहत।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम टीम ने शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया और गंदगी फैलाने एवं स्वच्छता नियमों का पालन न करने वाले 4 दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की,प्रत्येक पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया,दुकानदारों को कचरा निर्धारित स्थान पर डालने एवं स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई,निगम नागरिकों एवं व्यवसायियों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें,स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है बल्कि शहर की छवि को भी प्रभावित करता है,नियमों का पालन न करने वालों पर आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

