महापौर ने किया 20 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण, जल्द होगी 40 बेड की व्यवस्था

धमतरी, महापौर नगर निगम रामू रोहरा ने बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में निर्मित 20 सीटर कन्या छात्रावास का फीता काटकर लोकार्पण किया,अध्यक्ष जनभागीदारी समिति सतीश पवार तथा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे,अतिथियों ने छात्रावास का अवलोकन करते हुए यहां की सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्था का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया,

महापौर ने छात्राओं को नए छात्रावास की बधाई देते हुए कहा कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करते हैं तो विकास की गति तेज होती है,नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से ही धमतरी में शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है,छात्राओं की मांग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर से 20 बिस्तरों को डबल डेकर बनाकर 40 बिस्तरों की व्यवस्था करने का आग्रह किया,छात्रावास को चरणबद्ध तरीके से 100 बेड तक बढ़ाने का भरोसा दिलाया,छात्रावास केवल ठहरने का स्थान नहीं बल्कि अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामूहिक जीवन मूल्यों को सीखने का केंद्र है,छात्राओं से आग्रह किया कि वे अनुशासित रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और भविष्य में समाज व देश की प्रगति में योगदान दें।

कलेक्टर ने मौके पर ही 40 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा दिया,और कहा बाहर से आने वाली छात्राओं के लिए यह सुविधा बड़ी राहत प्रदान करेगी,कलेक्टर ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ कोई न कोई हुनर सीखना भी आवश्यक है,जिला प्रशासन युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर रहा है,छात्राएं अपनी अभिरुचि और बाजार की मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण लेकर रोजगार की दिशा में मजबूत कदम उठा सकती हैं,दो -तीन माह के बाद जोमैटो, पेटीएम, फ़ोन-पे और मैक्रोसाफ़्ट आदि कंपनियों के एक्जुकेटिव को आमंत्रित कर बच्चों का प्लेसमेंट या इंटर्नशिप करायेंग,फिलहाल 200 बच्चों के प्लेसमेंट का लक्ष्य ले कर चल रहे है,महापौर ने बताया कि नालंदा परिसर के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है, जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में धमतरी को नई पहचान मिलेगी,नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर छात्राओं के लिए सुरक्षित, सुसज्जित और आधुनिक छात्रावास उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सतीश पवार ने भी छात्रावास की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह सुविधा ग्रामीण अंचलों से आने वाली छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी होगी,प्राचार्य डॉ. विनोद पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *