
धमतरी,छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश सहित जिले में भी अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं,कलेक्टर के मार्गदर्शन में ग्राम गंगरेल स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल मां अंगारमोती परिसर में सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया,जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता समितियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया तथा स्वच्छता का संदेश दिया।
पर्यटन स्थल पर स्वच्छ एवं आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु सभी ने सामूहिक रूप से योगदान दिया,और संकल्प लिया कि परिसर की नियमित सफाई एवं रख-रखाव में सभी का सहयोग रहेगा, जिससे “स्वच्छ पर्यटन स्थल-स्वच्छ छत्तीसगढ़” का लक्ष्य पूरा हो सके।

