
धमतरी। जिले के धमतरी वन परिक्षेत्र और केरेगांव वन परिक्षेत्र में दो नर हाथी विचरण कर रहे हैं। वन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए करीब 15 गांवों में अलर्ट जारी किया है और हाथियों की लगातार ट्रैकिंग की जा रही है।
वन विभाग के अनुसार, इनमें से एक हाथी दंतैल है, जो बलौदाबाजार दल से करीब 25 दिन पहले केरेगांव वन परिक्षेत्र में पहुंचा था और यहीं डेरा जमाए हुए है। दूसरा हाथी गरियाबंद से आया है। अब दोनों हाथी एक साथ धमतरी और केरेगांव बॉर्डर क्षेत्र में घूम रहे हैं।
जारी अलर्ट वाले गांव: जोगीडीह, बागोडार, सिरौदकला, भंवरमरा, लीलर, अरौद, भालुचुवा, छुही, साल्हेभाट, पीपरछेड़ी, झुरातराई, लंबूडेरा, बासीखई और बाजारकुर्रीडीह में ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की अपील की है। डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि –
“हमारी टीम लगातार हाथियों को ट्रैक कर रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।”
जानकारी के अनुसार, फिलहाल धमतरी वन मंडल में दो नर हाथी सक्रिय हैं –
BBME1 दंतैल हाथी – बलौदाबाजार मुख्य दल से आया
GBME1 मखना हाथी – गरियाबंद से पहुंचा
दोनों हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिसके चलते आसपास के गांवों में डर और सतर्कता का माहौल है।