
धमतरी। श्री गुजराती समाज धमतरी द्वारा समाजहित और जनकल्याण के उद्देश्य से 17 अगस्त 2025, रविवार को श्री गुजराती समाज भवन में 51 पार्थिव शिव पूजन एवं महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया।
आचार्य पंडित बसंत भाई त्रिवेदी के सानिध्य में यह धार्मिक अनुष्ठान सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ। समाज के अध्यक्ष कीर्ति शाह ने बताया कि धर्म की नगरी धमतरी में गुजराती समाज के सदस्यों के हित और नगर, समाज व देश के कल्याण हेतु 51 पार्थिव शिवलिंग एवं मुख्य यजमान परिवारों के तीन शिवलिंग, कुल 54 पार्थिव शिवलिंग स्थापित कर महारुद्राभिषेक संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर धमतरी के अलावा केशकाल, भानुप्रतापपुर और दल्ली राजहरा से भी गुजराती समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन के मुख्य यजमान दिनेश भाई खिलोसिया परिवार, किशोर भाई राकुंडला परिवार और भरत भाई माधवजी भाई परमार परिवार रहे। समाज के अध्यक्ष कीर्ति शाह, उपाध्यक्ष जगदीश मेहता व विरेंद्र राठौर, सचिव संदीप राठौर, सहसचिव आसीत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मोहित ठक्कर सहित कार्यकारिणी सदस्य, महिला सदस्य और मनोनीत सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।भव्य धार्मिक अनुष्ठान में पूरे गुजराती समाज एवं नगर के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शिवभक्ति में अपनी आस्था व्यक्त की।