
धमतरी, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले भर में नशा मुक्त भारत अभियान संचालित किया जा रहा है,उद्देश्य युवाओं एवं ग्रामीणों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना तथा समाज में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है।
जिले के विभिन्न ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
●थाना कुरूद की टीम ने ग्राम छाती में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया।
●थाना मगरलोड की टीम ने ग्राम भैंसमुंडी में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया।
●थाना सिहावा द्वारा ग्राम पदमपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया।
●थाना बोराई द्वारा ग्राम कसपुर में ग्रामीणों को संबोधित किया गया।
●वहीं चौकी प्रभारी करेलीबड़ी ग्राम परसट्ठी में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नशा मुक्ति पर संदेश थाना प्रभारीगण ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया कि नशा केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर नहीं करता, बल्कि परिवार एवं समाज पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है, शराब, गांजा, सिगरेट, नशीली दवाइयों आदि से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।
●ग्रामीणों को समझाया नशे की लत से परिवार टूटते,आर्थिक स्थिति बिगड़ती है और अपराध की ओर झुकाव बढ़ता है, इसी कारण समाज में सभी को मिलकर नशामुक्त वातावरण तैयार करना चाहिए।
●उपस्थित सभी ग्रामीणों को सामूहिक रूप से नशा न करने और दूसरों को भी नशा करने से रोकने की शपथ दिलाई गई।

सायबर अपराध पर जागरूकता-:
●जागरूकता शिविरों में सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों की जानकारी दी गई।
●अज्ञात कॉल पर OTP, बैंक डिटेल, ATM नंबर, आधार/पैन नंबर साझा न करें।
●सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
●ऑनलाइन खरीदारी व पैसों के लेन-देन में सतर्क रहें।
●किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा छत्तीसगढ़ पुलिस टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क करें।
ग्रामीणों की सहभागिता-:ग्रामवासियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और नशा त्यागने व समाज को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया,वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि पुलिस द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
धमतरी पुलिस का संदेश नशा मुक्ति एवं सायबर अपराध रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा,उद्देश्य है कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर शिक्षा, रोजगार व खेल-कूद में आगे बढ़े और किसी भी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी का शिकार न बने,
नागरिकों से अपील की कि नशा मुक्ति एवं सायबर सुरक्षा की दिशा में एकजुट होकर कार्य करें।

