स्वतंत्रता दिवस से पहले कलेक्टर-एसपी का फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों को मिली कड़ी चेतावनी

धमतरी,जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत एवं आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु,जिला मुख्यालय एवं आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में कलेक्टर श्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया,
फ्लैग मार्च धमतरी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्र,लक्ष्मी निवास,अंंबेडकर चौक,रत्ना बांधा, मुजगहन होते हुए मकई चौक, सिहावा चौक,बस स्टैंड,अर्जुनी मोड से भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होते नहरनाका चौक से विंध्यवासिनी मंदिर के सामने सम्पन्न हुआ।

कलेक्टर एवं एसपी. ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि :-
1 अड्डेबाजी, गुंडागर्दी, शराबखोरी, असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
2 संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
3 स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को शांति, सौहार्द एवं गरिमा के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
4 कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें,जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग, चेकिंग एवं सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
5 पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है,शहर में जगह-जगह सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, रैंडम चेकिंग, एवं गश्ती दल की तैनाती की गई है।
6 स्वंतत्रता दिवस पर एसपी द्वारा निर्देशित करने पर सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है।

टोल फ्री नंबर / हेल्पलाइन
📞 100/ 112 (आपातकालीन सेवा)
📞 94791-92299
(धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम)
प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से नागरिकों से अपील की कि वे कानून का पालन करें,कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,एसपी.मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी.अभिषेक चतुर्वेदी(IPS), एसडीएम पियुष तिवारी, डीएसपी.मीना साहू,मोनिका मरावी,तहसीलदार सूरज बंछोर,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल,डीआरजी एवं यातायात पुलिस के जवान शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *