
आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम, दिलाई गई शपथ
धमतरी, जिले में नशामुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई,शोभाराम देवांगन खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, जिला ग्रंथालय और सार्थक स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

उपसंचालक समाज कल्याण मनीषा पांडे ने कहा कि यह अभियान 31 अगस्त तक प्रतिदिन जारी रहेगा, इससे लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर स्वस्थ और नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

