
देशभक्ति और नशामुक्ति का दिया संदेश
धमतरी, हर घर तिरंगा के तहत देशभक्ति से भरपूर धमतरी शहर में एक हजार मीटर तिरंगे के साथ रैली निकाली गई,रैली में महापौर रामू रोहरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,नशामुक्ति का भी संदेश दिया,यह कोई साधारण यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रमाण था,यह रैली घड़ी चौक से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए चमेली चौक से गुजरते हुए गई,देशभक्ति के गीत, भारत माता की जय और वंदे मातरम की उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा,हाथों में तिरंगा लहराते बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था।

नशामुक्ति के संदेश के साथ निकाली गई यात्रा ने हर दिल में जोश और जुनून की नई लहर जगा दी,यात्रा नगरपालिक निगम में समाप्त हुई,महापौर ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर ही राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए,यह यात्रा एक आयोजन ही नहीं बल्कि एक ऐसा ऐतिहासिक पल था, जिसमें देशभक्ति और सामाजिक सहभागिता झलक रही थी।

