
धमतरी,जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गरिमामय और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है,आज डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया,
कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित पूर्वाभ्यास में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सभी गतिविधियों का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया,मुख्य अतिथि के मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण और फोटो सेशन शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर रीता यादव, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे,मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होगा, जिसमें कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे,कार्यक्रम में सलामी, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, शहीद परिवारों का सम्मान और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे

