राजधानी रायपुर में NSUI का मुख्य निर्वाचन आयोग का घेराव, पुलिस ने किया बलपूर्वक दमन

रायपुर,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ का घेराव किया,आंदोलन राहुल गांधी द्वारा हाल ही में उजागर किए गए ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोपों के समर्थन में आयोजित किया गया था,सैकड़ों कार्यकर्ता बैनर और तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण रैली के रूप में आयोग कार्यालय की ओर बढ़े और चुनाव आयोग से दो स्पष्ट मांगें रखीं,पहली, चुनावी प्रक्रिया से संबंधित पूरा डिजिटल डाटा तुरंत सार्वजनिक किया जाए, और दूसरी, लोकतंत्र की हत्या बंद की जाए।

प्रदर्शनकारियों ने आयोग कार्यालय के पास पहुंचने की कोशिश की, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका और बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, घटना को NSUI ने लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया,महावीर गुर्जर ने कहा, “वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है,सरकार और चुनाव आयोग के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो डिजिटल डाटा क्यों नहीं दे रहे नीरज पांडे (प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा, “युवा और छात्र इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे, पुलिस की बर्बरता हमें और मज़बूत बनाएगी”राजा देवांगन (जिलाध्यक्ष, धमतरी) ने कहा, “हमारी लड़ाई सच्चाई और संविधान की रक्षा के लिए है,जनता के वोट का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,NSUI ने चेतावनी दी कि दोनों मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की  तो आंदोलन को पूरे प्रदेश में तेज़ किया जाएगा,जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ तेजप्रताप साहू ,ओमप्रकाश मानिकपुरी,जय श्रीवत्सव, सुदीप सिन्हा उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *