नाबालिग द्वारा चलाए जा रहे स्टंट बाइक को किया गया जप्त, अभिभावक पर भी हुई वैधानिक कार्यवाही,

धमतरी,जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन एवं स्टंटबाजी पर रोक लगाने एसपी. द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत थाना भखारा पुलिस द्वारा दिनांक 08/08/2025 को एक बड़ी कार्यवाही की गई,
थाना भखारा के सामने रायपुर-धमतरी मुख्य मार्ग पर एक नाबालिग युवक द्वारा बिना नंबर प्लेट की तेज आवाज वाली मोटर सायकल (बजाज NS-160, BS-3) से स्टंटबाजी की जा रही थी, पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया गया एवं पंचनामा तैयार किया गया।

अभिभावक द्वारा यह जानते हुए भी कि उनका पुत्र नाबालिग है, उसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन चलाने दिया गया,साथ ही वाहन से तेज ध्वनि एवं स्टंटबाजी की जा रही थी जिससे आमजन की सुरक्षा व शांति भंग हो रही थी, मोटर व्हीकल एक्ट की निम्न गंभीर धाराओं का उल्लंघन पाया गया: धारा 3/181, 4/181, 5/181, 131/1, 131/177, 50(2)/177, 196 एम.वी. एक्ट,पुलिस द्वारा उक्त धाराओं के तहत वाहन मालिक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर प्रकरण को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है,पुलिस आम नागरिकों से अपील कि वे नाबालिग बच्चों को किसी भी परिस्थिति में वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी अत्यंत घातक हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *