शिवाजी प्रभात शाखा में मनाया रक्षाबंधन पर्व

धमतरी,शिवाजी प्रभात शाखा में राखी के अवसर पर सुबह 6 बजे रक्षाबंधन पर्व मनाया गया,ततपश्चात रानीबगीचा सेवा बस्ती में जाकर स्वयंसेवकों ने वहां के निवासियों को रक्षासूत्र राखी बांधकर मुंह मीठा कराया,नूतन स्कूल परिसर सुबह 6 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षा बंधन पर्व मनाया गया,अतिथि के रूप में नगर संघचालक रामलखन गजेन्द्र,अध्यक्षता वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप राव कृदत्त ने की मुख्य वक्ता शाखा कार्यवाह राजू सोनकर ने रक्षा बंधन त्यौहार से संघ का संबंध को परिभाषित किया।

सोनकर ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक सेवा बस्ती में जाकर सभी बंधुओं को रक्षा सूत्र बांधकर आपसी प्रेम , बंधुत्व की भावना और मां भारती के पुत्र समझकर भाईचार फैलाते हैं, उद्बोधन पश्चात सभी संघ से स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को राखी बांधी,स्वयंसेवकों ने नीम और बेल के वृक्ष को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

रानीबगीचा कुष्ठ आश्रम और बांसपारा में जाकर वहां निवासरत भाइयों को राखी बांधी,शिरोमणि राव घोरपड़े, विनोद राव रणसिंह, दिनकर राव चव्हाण, मोहन राव रणसिंह , शिवाजी साहू, राजकुमार पटेल, योगेश साहू, नितेश कुंभकार, नील पटेल, पवन कौशिक , धनेश्वर यादव, नेहिल गजेंद्र, शिवनारायण छाटा,ऋषिकांत सिन्हा, नगर प्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिस्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *