अवैध शराब के विरुद्ध सख्त एक्शन

बिक्री से पहले ही भखारा पुलिस ने 4,800,रुपए की देशी शराब पकड़कर,आरोपी को भेजा जेल

धमतरी,एसपी.के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भखारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम इर्रा में आरोपी से बिक्री हेतु रखी गई 48 नग देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,जानकारी अनुसार, थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इर्रा निवासी विश्वनाथ साहू अवैध रूप से देशी शराब बेचने का कार्य कर रहा है,सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल भखारा थाना की पेट्रोलिंग टीम रवाना होकर ग्राम इर्रा पहुंची।

टीम ने गवाहों के समक्ष आरोपी के घर की विधिवत तलाशी ली,जहां से 48 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 8.640 बल्क लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 4,800-रूपये बरामद की गई,आरोपी,विश्वनाथ साहू पिता स्व. लक्ष्मीनारायण साहू, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम इर्रा, थाना भखारा,के विरुद्ध थाना भखारा में अपराध क्रमांक 84/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया,पुलिस आम नागरिकों से अपील कि यदि कहीं भी अवैध शराब या नशीली पदार्थों की बिक्री की जानकारी हो, तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें,पुलिस की कार्यवाही इसी प्रकार सतत रूप से जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *