
कांकेर,नालसा वीर परिवार सहायता योजना के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कांकेर में लीगल सर्विसेस क्लीनिक की स्थापना की गई,क्लीनिक का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आनंद कुमार ध्रुव द्वारा किया गया,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी संजय शुक्ला ने कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए नालसा वीर परिवार सहायता योजनांतर्गत महत्वपूर्ण पहल की गई है,यह क्लीनिक वीर सैनिकों,आश्रितों और शहीद परिवारों को निःशुल्क विधिक परामर्श, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा, जिससे वे अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
वीर परिवारों को समयबद्ध और सुलभ न्यायिक सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे,
क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विभा पांडे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्र, अपर कलेक्टर जितेंद्र कुर्रे, कल्याण संयोजक एस.पी. त्रिपाठी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्रदेव दवे सहित समस्त लीगल एंड डिफेंस कौंसिल तथा अधिवक्ता संघ के सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
