
धमतरी। नगरी ब्लॉक के मैनपुर गांव में चौथी कक्षा की छात्रा आन्या नेताम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। स्कूल से आने के बाद घर के बाड़ी में खेलते समय कुत्तों ने घेरकर कई जगह गहरे घाव कर दिए। स्वजन की मदद से बचाने के बाद बच्ची को नगरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 25 टांके लगाए गए। हालत फिलहाल स्थिर है। घटना से गांव में दहशत है और ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर कार्रवाई की मांग की है।
