बच्चों के भविष्य निर्माण में दें सक्रिय सहभागिता,कलेक्टर ने पालकों से की अपील

धमतरी,शासन के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों मेंपालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया,इसी कड़ी में जिले के सभी 168 शासकीय विद्यालयों में प्रथम बैठक का आयोजन 8 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा,बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास में सहयोग सुनिश्चित करना है,पालक-शिक्षक बैठक के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, बल्कि उनकी अन्य गतिविधियों और व्यवहार की जानकारी भी पालकों तक पहुँचेगी, जिससे सतत प्रेरणा और समय पर मार्गदर्शन मिल सके।

कलेक्टर ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संचालन के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है,जिले के समस्त पालकों से अपील की है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने बच्चों की गतिविधियों से अवगत हों और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु सक्रिय भागीदारी निभाएं,कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि पालक-शिक्षक बैठक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप ड्रॉपआउट दर में कमी लाने, परीक्षा के तनाव और अवसाद से विद्यार्थियों को बचाने, तथा शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *