कांकेर,कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण वर्मा द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक की उपस्थिति में पुलिस, नगरपालिका और औषधि प्रसाधन विभाग की अधिकारियों तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल नरहरदेव, कन्या शाला तथा घड़ी चौक के आसपास दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों की बैठक लेकर स्कूल परिसर एवं उसके 100 मीटर के दायरे के भीतर किसी प्रकार का तंबाकू तथा नशे की सामग्री का विक्रय नहीं करने के लिए निर्देशित किया।

एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी दुकानदार के द्वारा नशे की कोई सामग्री संग्रहित या विक्रय किया जाता है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए दुकान आवंटन के निरस्तीकरण के कार्यवाही की जाएगी,नगरपालिका और शिक्षा विभाग को स्कूलों से 100 मीटर की दूरी को स्पष्ट मार्किंग करने के निर्देश दिए गए, नायब तहसीलदार दुर्गावती और ड्रग इंस्पेक्टर को एसडीएम ने हर सप्ताह दुकानों की नियमित जांच और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करने हेतु नर्देशित किया है कांकेर जिले में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है,विगत 5 दिनों में नशाबाजी कर उपद्रव करने वाले 30 से अधिक लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है,नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार कौशिक द्वारा भी दुकानदारों से अपील किया गया कि कोई भी दुकानदार नशे की सामग्री का संग्रह या विक्रय नहीं करें।
