धमतरी,कलेक्टोरेट सभागार में मछुआ कल्याण बोर्ड,छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में जिले के मछुआ समुदाय की समस्याओं और आवश्यकताओं पर केंद्रित बैठक आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने की व मछुआरों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ,शासन तक पहुँचाने का आश्वासन दिया,कहा कि मछुआ नीति में आंशिक संशोधन की दिशा में पहल की जा रही है, जिससे समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो सके।
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, शहर मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, अपर कलेक्टर रीता यादव एवं संयुक्त कलेक्टर उपस्थिति रही, जिले के चारों विकासखंडों की 55 मछुआ समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव सम्मिलित हुए,केसीसी लोन की सुविधा, ग्राम पंचायतों द्वारा तालाब आबंटन में पारदर्शिता, तथा मछुआ समुदाय को परिपूरक आहार उपलब्ध कराने जैसी मांगें प्रमुखता से रखी गईं,नेहरू निषाद ने मछुआ किसानों को केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. मुकेश राघव, प्रभारी सहायक संचालक, मछलीपालन ने वर्ष 2025-26 के लिए शासन से प्राप्त लक्ष्यों एवं मछलीपालन योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
