उद्यम से विकास तक – युवा उद्यमी एवं स्टार्टअप सम्मेलन 1 अगस्त को,

धमतरी,जिले में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा “उद्यम से विकास तक” कार्यशाला 1 अगस्त को कुरुद में आयोजित किया जाएगा,उद्देश्य हैं कि युवाओं और नवाचार में रुचि रखने वालों को स्टार्टअप्स और व्यवसाय के अवसरों से जोड़ना है,कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के विद्यार्थियों, युवाओं, महिला उद्यमियों एवं इच्छुक नागरिकों से सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की अपील की और ऑनलाइन पंजीयन हेतु गूगल फॉर्म लिंक पर जाकर पंजीकरण करने का आग्रह किया है।
🔗 https://forms.gle/oiB2jyVqkxvAEpHX7

सम्मेलन के प्रमुख उद्देश्य:1युवाओं और नवाचारकर्ताओं को उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना

2स्टार्टअप व व्यवसायिक कौशल का विकास

3विभिन्न सरकारी योजनाओं और वित्तीय सहायता की जानकारी प्रदान करना

4प्रतिभागियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन और नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना

आयोजन सहयोगी संस्थान: जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (DTIC) के नेतृत्व में, CGS Network रायपुर, सफल उद्यमियों, स्टार्टअप विशेषज्ञों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से किया जा रहा है।

प्रमुख संभावित प्रतिभागी:

1. वर्तमान उद्यमी एवं स्टार्टअप संस्थापक

2. बिहान (NRLM), DTIC, PMEGP, स्टार्टअप योजना के लाभार्थी

3. बैंक ऋण / योजना में आवेदनकर्ता

4. नवाचार में रुचि रखने वाले छात्र, युवा

5. महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के इच्छुक उद्यमी

6. वे आम नागरिक जो स्टार्टअप या व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं

विचार, योजनाएं एवं प्रोजेक्ट आमंत्रित: इच्छुक प्रतिभागी मार्गदर्शन हेतु निम्न विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं:

विशेषज्ञ संपर्क विवरण:जिला उद्योग केंद्र (DIC), धमतरी

प्रशांत चंद्राकर – 📞 81037 18222

कृषि / फूड प्रोसेसिंग / जनजातीय आधारित स्टार्टअप्स

🔹 श्री दुर्गेश गंजीर – 📞 96852 84545
🔹 श्री आशीष पुरैना – 📞 98263 00736

आईटी / फिनटेक / मीडिया / सेवा / पेट्रोलियम / शिक्षा
🔹 श्री संजय पटेल – 📞 88893 45113
🔹 श्री नरेश बंजारे – 📞 78287 11116
🔹 श्री उमेश महिलानी – 📞 93017 27212
🔹 श्री देवानंद गेंदले – 📞 88894 49490
🔹 श्री चंद्रेश के एस – 📞 73899 31878

पंजीयन उपरांत सभी प्रतिभागी Startup Dhamtari के आधिकारिक WhatsApp चैनल से जुड़ना सुनिश्चित करें –
https://whatsapp.com/channel/0029VbAi5dx84OmEJ2mKUo1c
कार्यक्रम की समय-सारणी, स्थान व अन्य जानकारी इसी चैनल के माध्यम से साझा की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *