
धमतरी, 23 जुलाई 2025 । शहर के चोलामंडलम ऑफिस के सामने स्थित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्तियों और अन्य धार्मिक सामग्री को क्षतिग्रस्त कर सड़क पर फेंकने की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अरुण पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
प्रार्थी और उसके साथियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान यह आपत्तिजनक दृश्य देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, धमतरी ने तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना कोतवाली पुलिस ने प्रकरण में BNS की धारा 298 (धार्मिक भावनाएं भड़काने से संबंधित) के तहत मामला दर्ज कर, CCTV फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच प्रारंभ की। सूचना के आधार पर आरोपी अरुण पटेल (29 वर्ष), निवासी ग्राम डाही भाठापारा (वर्तमान में बनियापारा, यादव बाड़ा, धमतरी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।