धमतरी। जिला उपभोक्ता आयोग, धमतरी में ई-हियरिंग की सुविधा का विधिवत शुभारंभ न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा वर्चुअल फीता काटकर किया गया,यह राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण रहा,जिला उपभोक्ता आयोग के स्तर पर ई-हियरिंग प्रारंभ करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है,उद्घाटन रायपुर स्थित राज्य उपभोक्ता आयोग से ऑनलाइन माध्यम से किया गया, जिससे धमतरी जिला उपभोक्ता आयोग अब देशभर के उपभोक्ताओं एवं अधिवक्ताओं से तकनीकी माध्यमों से सीधे जुड़ सका,इस पहल से उपभोक्ताओं को त्वरित और सुलभ न्याय सुनिश्चित होगा।

न्यायमूर्ति ने कहा यह सुविधा राज्य में न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और डिजिटल उन्नत बनाएगी,कार्यक्रम में प्रकरण क्रमांक DC/377/CC/6/2025 – राजकुमारी पटेल विरुद्ध आई.डी.एफ.सी. फर्स्ट बैंक एवं अन्य तथा निष्पादन प्रकरण क्रमांक DC/377/EA/6/2025 – ओम नवकार ट्रेडर्स विरुद्ध ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्रा. लि. एवं अन्य में ई-हियरिंग के माध्यम से सुनवाई की गई,राज्य उपभोक्ता आयोग के रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार मोना चौहान, सदस्य प्रमोद वर्मा, एकाउंट अधिकारी मधुलिका यादव, रायपुर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष डाकेश्वर शर्मा,नीरूपमा प्रधान,अनिल अग्निहोत्री सहित जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष गोपाल रंजन पाणिग्राही, सदस्य रूपा शर्मा एवं अरविंद सिंह परिहार,अधिवक्ता संघ महासमुंद के अध्यक्ष बी.के. सिन्हा, सचिव सौरभ मिश्रा, विभिन्न वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण तथा आयोग के कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता आयोग,द्वारा ई-हियरिंग की प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी दी ,कि यह सुविधा न्यायिक प्रक्रियाओं को अधिक सुलभ और समयबद्ध बनाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को दूरस्थ क्षेत्रों से भी न्याय प्राप्ति में सुविधा होगी, ई-हियरिंग के माध्यम से कोई भी पक्षकार अथवा अधिवक्ता, निर्धारित प्रारूप में तीन दिवस पूर्व आवेदन कर, आयोग द्वारा प्रदत्त लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सुनवाई में सहभागी हो सकते हैं।
