धमतरी। अपने सामाजिक सरोकार दायित्व के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ने रेलवे स्टेशनपारा के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों से मुलाकात की व बच्चों को कापी, पहाड़ा और पेन वितरण किया, बच्चों को खूब मेहनत कर पढ़-लिखकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करने प्रेरित किया।यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रोशन सिन्हा ने कहा शिक्षा से ही सामाजिक उत्थान होता है, पालकों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए,शिक्षा के साथ ही संस्कार भी जरूरी है,बच्चों को ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी।

साथ ही पाउच-गुटखा से दूर ही रहने की समझाईश देते हुए अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर फोकस रखने की बात कही, बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल कर डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, आर्मी की सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया,कार्यक्रम में यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन के डा. भूपेन्द्र साहू, राममिलन साहू, अजय देवांगन, शैलेन्द्र नाग, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, प्रदीप पाडे़, भूपेन्द्र निर्मलकर, राज सोनवानी, दादू सिन्हा समेत पार्षद रामेश्वर वर्मा, माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका इंदू देशलहरा, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सुनील साहू, गोविंद राम सिन्हा, विश्वनाथ सोनकर, उल्लास वर्धन सिन्हा, दीपक यादव, तरूण साहू आदि मौजूद रहे।
