कांकेर,कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग की अनुशंसा पर कलेक्टर द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 65 लाख 29 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है,स्वीकृति आदेश की अनुशंसा सांसद निधि पोर्टल ई-साक्षी के माध्यम से किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।
कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत पी.व्ही.33 उदयनगर मैं पुलिया निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, छोटेकापसी कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख, कोयलीबेड़ा में बाजारपारा से नदी तक सीसी सड़क हेतु 4 लाख 93 हजार और पी.व्ही. 110 विकासपल्ली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई ,दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के बड़ेपारा आंधेवाड़ा में सामुदायिक भवन 06 लाख 84 हजार रूपए, अंतागढ़ के ग्राम पंचायत सुरेली के गोडरी में मोहले माता मंदिर के पास टीना शेड 04 लाख 85 हजार, भानुप्रतापपुर के नारायणपुर में कक्ष निर्माण हेतु 4.927 रूपए, कांकेर के बारदेवरी में सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 5 लाख, नरहरपुर सरोना में शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण 4 लाख 87 हजार व ग्राम देवीनवागांव बाजार चौक के पास कक्ष निर्माण हेतु 04 लाख 87 हजार तथा चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोड़कावाही में सामुदायिक भवन निर्माण 7 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है,निर्माण कार्य हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
