बिरनासिल्ली चेकपोस्ट पर हुई कार्रवाई, दस्तावेज नहीं दिखा सका ट्रक चालक

धमतरी, 17 जुलाई 2025 । एक ओर जहां प्रदेश भर में किसान खाद की कमी से परेशान हैं और घंटों लाइन में लगकर यूरिया पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धमतरी जिले से रासायनिक खाद की तस्करी का मामला सामने आया है। कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है, जो अवैध रूप से रासायनिक खाद लेकर जा रहा था। फिलहाल ट्रक नगरी थाना परिसर में रखा गया है और मामले की जांच जारी है।
उप संचालक मोनेश कुमार साहू ने बताया कि 15 जुलाई की रात धमतरी जिले के बिरनासिल्ली चेकपोस्ट पर की यूरिया व डीएपी खाद से भरी एक ट्रक को अधिकारी-कर्मचारियों ने पकड़ा है। कृषि विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर ट्रक को रोका और पूछताछ शुरू की। ट्रक चालक रासायनिक खाद के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद ट्रक को जब्त कर पुलिस की निगरानी में सौंप दिया गया। 16 जुलाई को पूरे दिन ट्रक के मालिक का इंतजार किया गया, लेकिन नहीं पहुंचा। ऐसे में 18 जुलाई को ट्रक के खिलाफ अब जांच कार्रवाई शुरू हो गई है। जल्द पता किया जाएगा कि खाद कहां से ले जाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। जांच जारी है।
किसानों में रोष, प्रशासन सख्त
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब प्रदेश के कई हिस्सों में खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर उन्हें यूरिया के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में रासायनिक खाद की तस्करी सामने आना प्रशासन और कृषि विभाग दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।