जनसंपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मार्गदर्शन का किया आग्रह

धमतरी, नवपदस्थ उप संचालक जनसंपर्क शशिरत्न पाराशर ने  जनसंपर्क कार्यालय में नवीन पदस्थापना पर उप संचालक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया,पदभार ग्रहण करने के उपरांत पाराशर ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर से सौजन्य भेंट की व जनसंपर्क व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग का आग्रह किया।


कलेक्टर ने पाराशर का स्वागत करते हुए जिले में संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने की बात कही, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र हितग्राहियों तक पहुँच सके,विभागीय समन्वय और तकनीकी माध्यमों के उपयोग पर भी बल दिया,शशिरत्न पाराशर पूर्व में जनसंपर्क कार्यालय रायपुर, नारायणपुर, महासमुंद एवं बेमेतरा में सेवाएँ दे चुके हैं,बेमेतरा से स्थानांतरित होकर धमतरी आए हैं,जनसंपर्क क्षेत्र में लंबा अनुभव प्राप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *