ग्राम पंचायत मुजगहन, परेवाडीह को पानी टैंकर एवं सम्बलपुर स्कूल मे प्रदान किया वाटर कूलर

धमतरी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने 15 वें वित्त आयोग जिला पंचायत विकास कार्ययोजना वर्ष 2024-25 के तहत जल प्रदाय हेतु एक-एक पानी के टैंकर दोनों पंचायतो को प्रदान किया,हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र मे रवाना किया साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर मे छात्र-छात्राओं के पेयजल हेतु वाटरकूलर प्रदान किया।

मुजगहन सरपंच होमेश्वर साहू ने कहा कि लोगों को परेशानी हो रही थी अब टैंकर उपलब्ध हो जाने से लोगों को समयानुसार जल आपूर्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, परेवाडीह पूर्व सरपंच टीलेश्वरी देवेन्द्र साहू ने कहा कि पानी टैंकर के अभाव से परेशानी होती थी,लोगों को निर्धारित समय में जल आपूर्ति कराने सहूलियत होगी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया क़ी पंचायतो मे टैंकर एवं स्कूल में वाटर कूलर की मांग बहुत पुरानी थी,इस दौरान मुजगहन सरपंच होमेश्वर साहू, परेवाडीह पूर्व सरपंच देवेन्द्र साहू , पूर्व सरपंच मुजगहन चन्द्रशेखर साहू , समाजसेवी सतीश चंद्राकर, उपसरपंच परेवाडीह दिनेश साहू, उपसरपंच मुजगहन जतिन साहू , सिद्धिक खान, रामकृष्ण महंती, ललित यादव,नेत्रप्रकाश जोशी, टूम्मन साहू, चंपालाल साहू, परमानंद साहू, लिलेश्वर साहू , बलराम साहू , लिलेश साहू , चंदू ध्रुव , सुशील ध्रुव, प्रेमा यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *