संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा ने किया बिहान समूहों की महिलाओं से संवाद

धमतरी,भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा कुरूद विकासखंड के ग्राम चर्रा पहुँचीं,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक कर उनके कार्यों की जानकारी ली और  प्रोत्साहित किया,ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और महिलाओं से कहा कि उनके कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए नवाचार और तकनीकी सहायता को अपनाना होगा।

शर्मा ने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार कोसा उत्पादन यहाँ की विशिष्टता है और इसे मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है, सीआईएफ के तहत समूहों को बडा ऋण मिल सकता है, जिसमें तकनीकी मार्गदर्शन अनिवार्य रूप से लिया जाए,पर्यटन की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए स्थानीय जानकारी रखने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा सकता है। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुआयामी प्रयास कर रहा है,सभी विभागों को समन्वित कर महिलाओं को फर्मा सेक्टर में औषधीय पौधों की खेती हेतु एक-एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, जिले की महिलाओं द्वारा प्लांटेशन, हॉर्टीकल्चर, पोल्ट्री, साड़ी निर्माण, रेडीमेड कपड़े, दूध संग्रहण, ड्रोन ऑपरेशन, एलईडी निर्माण, केयर टेकर, पशु चिकित्सा एआई एवं वैक्सीनेशन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, जिन्हें अब बडे स्तर पर विस्तार दिया जा रहा है दुर्गम क्षेत्रों की महिलाओं को ई-रिक्शा भी ऋण पर प्रदान किया गया है,शीघ्र ही जिले में एक बड़ी कंपनी द्वारा महिलाओं को सोलर पैनल रिपेयरिंग और एलईडी निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *