धमतरी। एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा को लेकर निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में यातायात उप निरीक्षक श्री खेमराज साहू एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम छाती के साप्ताहिक बाजार में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपस्थित ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में समझाया गया तथा उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई ,जनता को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

यातायात नियमों की जानकारी भी दी : दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग करें।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
नाबालिगों को वाहन न सौंपें, यह दंडनीय अपराध है।
नशे की हालत में वाहन न चलाएं, इससे जान और माल दोनों का खतरा रहता है।

इस मौके पर बाजार में आए दुकानदारों, युवाओं, महिला-पुरुषों सहित बच्चों ने भी रुचि लेकर इस अभियान में सहभागिता दी और नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में पुलिस का समर्थन किया, साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा साप्ताहिक बाजार के दौरान हाईवे रोड में अव्यवस्थित रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटवाया गया, जिससे आमजन की आवाजाही सुचारू बनी रही और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी टलीं।”धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे स्वयं जागरूक बनें और समाज को सुरक्षित, स्वस्थ व नियमबद्ध बनाने में सहभागी बनें।”