धमतरी। स्कूल समय में चलने वाले भारी वाहनों पर धमतरी पुलिस यातायात द्वारा की गई कार्यवाही। ग्राम कातलबोड़ में 8 हाइवा वाहनों का किया गया चालान।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर 12,000 रुपये का वसुला गया समन शुल्क। इसी क्रम में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा ग्राम कातलबोड़ (विकासखंड- कुरूद) में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गई। ग्रामीणों एवं ग्राम सरपंच मिलन साहू द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि स्कूल समय के दौरान गांव से होकर गुजरने वाले भारी हाइवा वाहन बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं। यातायात पुलिस के सउनि. रामकृष्ण साहू एवं प्रआर. देवेन्द्र गजेन्द्र द्वारा मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की गई।

