खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व  भण्डारण पर की जा रही सख्त कार्रवाई


जिले के स्वीकृत सभी खदाने वर्षा ऋतु के चलते 15 अक्टूबर तक रहेंगी बंद
2 हाईवा, 4 चेन माउंटेन मशीन और 1 जेसीबी मशीन जप्त

धमतरी। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशानुसार धमतरी जिले के सभी स्वीकृत रेत खदाने वर्षा ऋतु प्रतिबंधित अवधि 10 जून से 15 अक्टूबर तक बंद कराई गई हैं। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

खनिज विभाग द्वारा जब्त मशीन।

खनिज अमला, राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा 16 जून को निरीक्षण के दौरान ग्राम लीलर से दो हाईवा, एक चेन माउंटेन मशीन को जप्त किया गया तथा इसके पूर्व भी विभाग द्वारा एक चेन माउंटेन मशीन जप्त किया गया। इसी तरह ग्राम भरारी में 2 चेन माउंटेन मशीन और एक जेसीबी मशीन को नदी से अवैध रेत उत्खनन कर भण्डारण स्थल पर रखे गए हजारों घनमीटर रेत को संयुक्त जांच दल द्वारा जप्त किया गया। साथ ही भण्डारणकर्ता खपरी निवासी वरूण कुमार साहू को नोटिस भी जारी किया गया। खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण में संलग्न वाहलों को खान एवं खनिज तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम और छत्तीसगढ़ खनिज परिवहन तथा भण्डारण नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

जब्त जेसीबी को लाते हुए।
कार्रवाई करती टीम।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *