बालिका पर भालू ने किया हमला, पिता ने बचाई जान

  

नगरी ब्लाक के ग्राम टोटाझरिया जंगल की घटना

धमतरी। लकड़ी तोड़ने गए पिता व पुत्री पर भालुओं ने हमला कर दिया। पिता की सूझबूझ से दोनों की जान बच गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

जानकरी के अनुसार यह घटना एक फरवरी को सीतानदी उदंती टाईगर के अरसीकन्हार रेंज अंर्तगत ग्राम टोटाझरिया के जंगल की है।टोटाझरिया निवासी 14 वर्षीय बालिका कंचन अपने पिता मुरली के साथ गांव के पास जंगल में लकड़ी के लिये गई थी। जंगल में लड़की अपने पिता के साथ लकड़ी बिन रही थी कि दो भालुओं ने पहले उनके पिता पर हमला करने की कोशिश किया। पिता ने किसी तरह भालुओं को खदेड़ा। भालुओं को देख बच्ची दौड़ने लगी और गिर गई। इसके बाद भालुओं ने बच्ची के ऊपर हमला कर दिया। बालिका ने अपने बचाव के लिये पास में मौजूद अपने पिता को आवाज लगाई। अपनी पुत्री पर भालुओं द्वारा हमला कर देखा, तो वह बेटी को बचाने भालुओं से लड़ गया।

पिता ने लड़ा भालू से

किसी तरह भालुओं को खदेड़ा। इस तरह पिता व बेटी की सूझबूझ से दोनों की जान बच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को एंबुलेंस से उपचार के लिये सिविल अस्पताल नगरी में भर्ती कराया।एसडीओ बीके लकड़ा ,वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं परिजनों को पांच हजार की सहायता राशि तत्काल प्रदान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *