धमतरी। जिले में एक साथ कोरोना के 5 मरीज मिले हैं, इससे जिले में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रदेश में कुल 35 कोरोना के मरीज एक ही दिन में मिले हैं, जो चौंकाने वाली है। कोरोना के मरीज बढ़ने से अब जिले में सावधानी बरतने की बेहद जरूरी है, नहीं तो तेजी से फैल सकता है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी व प्रदेश के लिए कोरोना से संबंधित बुरी खबर है। धमतरी जिला में कोरोना के एक साथ 5 मरीज मिले हैं, जो चिंतनीय है। वहीं प्रदेश में एक ही दिन में 35 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में हुए कोरोना विस्फोट के बाद पाजिटिव रेट बढ़कर 2.37 हो गई है। प्रदेश में कुल 1479 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले। लंबे समय बाद बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले है। इधर बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रदेश के इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, इसमें रायपुर में 9 मरीज शामिल है। धमतरी में 5, बिलासपुर और कोंडगांव में 4-4 मरीज मिले हैं। दुर्ग में 3, कांकेर और जशपुर में 2-2 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 91 हो गई है।