रायपुर। 14 मई को विधायक रेणु जोगी की हालत बिगड़ी गई । गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्हें डा पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इधर अमित जोगी अपने पापा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो गए। अमित जोगी ने कहा कि मई का महीना मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।
विधायक रेणु जोगी की सेहत बिगड़ी
By
Vijay Kumar Sahu
/ May 14, 2023