20 बार चाकू मारकर धमतरी में युवक की हत्या


धमतरी । शहर में शुक्रवार की रात 8:30 बजे तैयार चाकू बाजी की घटना हो गई । करीब 12 से 14 लोगों ने मिलकर एक युवक  की चाकू मारकर हत्या कर दी । 

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक शहर के मकेश्वर वार्ड ऑडिटोरियम के पीछे रहने वाला युवक योगेश नेताम का किसी बात को लेकर कुख्यात बदमाश गणेश राजपूत के साथ विवाद हो गया । महिमा सागर वार्ड स्थित मैला गड्ढा शराब दुकान के पास हुए विवाद के बाद यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनमें हाथापाई हो गई। इसके बाद किसी तरह युवक योगेश नेताम वहां से निकल गया। उसके पीछे पीछे गणेश राजपूत अपने 4- 5 साथियों के साथ पीछा करते हुए आ गए और कारगिल उद्यान के पास युवक को घेर लिया। इसके बाद युवकों ने अपने पास रखे धारदार हथियार बतांची चाकू आदि से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया । करीब 20 से ज्यादा बार हमला करने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बठेना अस्पताल रिफर कर दिया गया, जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *