
धमतरी। आमापारा मे लगातार 66वे साल खाटू श्याम जी कि झांकी बनाने जा रही है।हरे का सहारा खाटू श्याम हमारा भगवान कृष्ण के परमभक्त जिसने अपना शीश काटकर भगवान कृष्ण को दे दिया हमारे क्षेत्र के आस पास गरीब मध्यम व सभी वर्गों के लोग है।जो किसी कारन वश तीर्थ यात्रा व दूर दराज़ धाम के दर्शन नहीं कर पाते ऐसे लोगों लिए हमारी बालकला मंदिर गणेशोत्सव समिति आमापारा सदैव नित नई झांकी बनती चली आरही है पिछले पांच वर्ष में 2024 में अयोध्या धाम, 2023 में रामेश्वर महादेव धाम, 2022 में बद्रीनाथ धाम, 2021 में केदारनाथ धाम, 2020 में गणेश भगवान, 2019 में बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम, का निर्माण किया गया था जिसमे समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहता है।बिशेषर पटेल, प्रकाश शर्मा, देवेंद्र यादव पिंकी, विजय पटेल, लक्षमीनारायण नाग, दिलीप पटेल, गोलू यादव, प्रहलाद पटेल, प्रमोद पटेल, नरेश वाधवानी, लखन पटेल, मुकेश कोसरिया, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, पूरन नाग, अमर जसवानी, गोपाल पटेल, पंकज नाग, अमर पटेल, हेमलाल नाग, रिंक्कू यादव, मानव यादव, एवं वार्ड मोहल्ले के लोग शामिल है

