फर्जी पत्रकारों से सावधान, नौकरी लगाने के नाम पर कर रहे रुपये की मांग

धमतरी। डाकघर समेत कुछ विभागों में अभी सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी खुले है। इन पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर धमतरी, बालोद क्षेत्र के कुछ फर्जी पत्रकार बेरोजगारों को बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये ऐंठने के फिराक में है। ऐसे फर्जी पत्रकारों से लोग सावधान रहे। इससे पहले इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। कुछ फर्जी पत्रकार कई बेरोजगारों के लाखों गबन कर चुके हैं। 


केंद्र व राज्य सरकार के सरकारी विभागों में शासकीय नौकरी के लिए वेकेंसी आते ही कुछ फर्जी पत्रकार बेरोजगारों को ठगने सक्रिय हो जाते हैं। इन दिनों डाकघर समेत अन्य विभागों में नौकरी के लिए बेरोजगार बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं, ऐसे युवक व युवतियों से धमतरी व बालोद क्षेत्र के फर्जी पत्रकार उन्हें नौकरी लगाने अपने झांसे में लेने लगे हुए है। इससे पुलिस फिलहाल अंजान है। ऐसे फर्जी पत्रकारों से बेरोजगार सावधान रहे। किसी के झांसे में न आए। कुछ फर्जी पत्रकार मुख्यमंत्री व मंत्रियों के साथ अपना फोटो दिखाकर झांसे में लेते हैं, इससे  बचे। उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले कुछ फर्जी पत्रकार प्रदेश के बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं और वर्तमान में फिर पत्रकारिता को आड़ बनाकर अधिकारी व लोगों को डरा धमकाकर पैसा ऐंठने के फिराक में है।

ईंट ठेकेदारों से जमकर वसूली

बालोद जिले के गुरुर क्षेत्र में तो फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। पत्रकार बताकर लकड़ी, धान से भरी वाहनों को स्वयं रोक कर व दहशत पैदाकर लोगों से रुपये की वसूली कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में संचालित ईंट भट्ठों में जाकर ठेकेदारों को डरा धमकाकर रुपये वसूल रहे हैं। इससे शासन-प्रशासन अंजान है। लोगों ने ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *