परेवाडीह में बलवा, पुलिस व ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी

 

अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, सरपंच खिलेश्वरी साहू की पुनः कब्जा 

धमतरी। अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होने के बाद ग्राम पंचायत परेवाडीह में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। कुछ पंचों द्वारा दगाबाजी करने को लेकर विवाद बढ़ा। पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। इससे गांव में बलवा की स्थिति निर्मित हो गई है। गांव का माहौल काफी खराब है। लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परेवाडीह में 24 मार्च को सरपंच खिलेश्वरी साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था, इसके लिए पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान हुआ। मतदान में सरपंच खिलेश्वरी साहू के पक्ष में 9 मत पड़ा और विपक्ष में 8 मत पड़ा। इस तरह अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होने के बाद गांव के कुछ पंचों पर दगाबाजी करने का आरोप लगा और गांव का माहौल खराब हो गया। देखते ही देखते पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा है कि पंच और मीडियाकर्मियों को पंचायत में बंद होकर जान बचना पड़ा। 

ग्रामीणों पर पथराव का आरोप

ग्रामीणों द्वारा पंचायत कार्यालय पर पथराव करने का भी आरोप है। इस दौरान ग्रामीणों के माध्यम से बलवा की जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंची और अर्जुनी पुलिस दल बल के साथ गांव पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद स्थिति काबू में हुआ। फिलहाल ग्राम पंचायत परेवाडीह में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव के चौक चौराहों पर पुलिस तैनात है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *