धमतरी। नगरी छात्रावास में कोरोना बम फूटा। 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित। स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटी। नगरी ब्लाक में मचा हड़कंप। धमतरी जिला में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना मरीज। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 18 हो गया। बीएमओ कार्यालय नगरी से मिली जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल को कन्या छात्रावास नगरी में रह कर पढ़ाई करने वाली 11 छात्राएं एक साथ कोरोना पाजिटिव मिले है, इससे नगरी में हड़कंप मच गया है। सभी छात्राओं को छात्रावास में ही क्वारंटाइन बनाकर आइसोलेट किया गया है। संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं की कन्या छात्रावास में कोरोना जांच की जा रही है। बीएमओ कार्यालय नगरी से मिली जानकारी के अनुसार इन छात्राओं में कोरोना वायरस कहां से आया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी छात्रावास में पहुंचकर इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। छात्रावास में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां सुरक्षा के लिए तमाम उपाय किया जा रहा है ताकि अन्य छात्राएं संक्रमित न हो। संक्रमित छात्राओं में सामान्य सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण है। किसी भी छात्राओं की स्थिति गंभीर नहीं है। सभी सामान्य स्थिति में है। अचानक बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण मिलने से नगरी समेत धमतरी जिले में हड़कंप मच गया है।