नगरी। काम के दौरान एक मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के परिवार से मिलकर सिहावा विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। नगरी ब्लाक के ग्राम बोकराबेड़ा में पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें गांव के युवक आत्माराम 29 वर्ष मजदूरी का कार्य कर रहा था। अचानक कार्य करने के दौरान भवन के पास लगे हाईटेंशन तार से छड़ टकरा जाने से करंट की चपेट में आ गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सिहावा विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव उनके निवास में पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने प्रार्थना की। इस अवसर पर लखन लाल ध्रुव, कैलाश नाथ प्रजापति, शत्रुघन साहू, आसकरण पटेल, महेंद्र धेनु सेवक आदि उपस्थित थे।